राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीबामऊ, जसवंतनगर, इटावा



SHRI MANOJ KUMAR

DIOS , ETAWAH

ANNOUNCEMENT: 

30.06.2022




विद्यालय का परिचय

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीबामऊ की स्थापना सन 2012 में हुई थी ॥ 

विद्यालय, इटावा शहर से 28 किलोमीटर दूर जसवंत नगर ब्लाक में बीबामऊ ग्राम में स्थित है ॥ इस राजकीय विद्यालय में 4 शिक्षण कक्ष, 1 विज्ञान प्रयोगशाला, एक पुस्तकालय, एक कंप्यूटर रूम, एक प्रधानाचार्य कक्ष तथा दो अन्य कक्ष हैं॥ सभी कक्षाएं बहुत हवादार और खुली हुई है॥ 

विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के उपयोग हेतु प्रथक-प्रथक शौचालयों की व्यवस्था है तथा एक विकलांग शौचालय भी है॥ विद्यार्थियों के बैठने के लिए उत्तम फर्नीचर की व्यवस्था है॥ 

विद्यालय में एक बड़ा  खेल का मैदान है तथा खेलकूद के सामान की उचित व्यवस्था है॥ विद्यालय का वातावरण काफी हरा-भरा है॥ यहां कई अकेसिया, सहजन, अमरुद, गुलमोहर, अर्जुन के बड़े-बड़े पेड़ लगे हैं ॥ 

इस राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 व कक्षा 10 संचालित है एवं शिक्षण कार्य सहशिक्षा आधारित है॥ यहां शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होता है॥ यहां अनुभवी शिक्षक / शिक्षिकाओं के द्वारा एनसीईआरटी से स्वीकृत पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य कराया जाता है॥ 

हर साल माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा कराई जाने वाली हाईस्कूल परीक्षा में सभी विद्यार्थियों द्वारा उत्तम प्रदर्शन किया जाता है॥ 

विद्यालय में सभी महत्वपूर्ण दिन जैसे शिक्षक दिवस, बाल दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती भव्य तरीके से मनाए जाते हैं ॥ विद्यालय बहुत ही साफ सुथरा है क्योंकि यहां स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है॥ 



ACTING PRINCIPAL

MOHIT ARORA

PRINCIPAL'S MESSAGE

बच्चे उर्वरभूमि पर लहलहाती फसलों के सदृश हैं, जिस पर किसी भी राष्ट् की आधारशिला निर्धारित होती हैं। राष्ट्र् के भविष्य की बुनियाद बच्चें होते हैं। ये उस राष्ट्र्‌रुपी वृक्ष की जडें हैं जो नइ पीढ़ी को कार्य, आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है। इन बच्चों को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है तथा राष्ट्र् को सफलता के मार्ग पर ले जाना है। 


     किसी राष्ट्र् के भविष्य को आकार देने का प्राथमिक उतरदायित्व तीन लोगों पर है-माता, पिता एवं शिक्षक। इनमें से शिक्षक सर्वमहत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं-चूंकि ये इस कार्य में विशेष तौर पर प्रशिक्षित तथा चयनित होते हैं और अपनी क्षमतानुरुप इस कर्त्तव्य को निभाते हैं। एक शिक्षक विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निबाहना उसका धर्म होता है, वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों पर आशीर्वाद की वर्षा करता है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूर्ति की तरह गढ़ते हैं। उनके दिशा निर्देश विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की रुपरेखा तय करते हैं तथा उनके लिए नइ सम्भावनाऍं पैदा करते हैं।



STAFF DETAILS

MOHIT ARORA

Assistant Teacher - Science

Acting Principal


Classes- 9 th and 10th


NIDHI PAL

Assistant Teacher - Home Science

Classes- 9 th and 10th





NAZIA PARWEEN

Assistant Teacher - English

Classes- 9 th and 10th



SHASHI DEVI

Assistant Teacher - Hindi

Classes- 9 th and 10th



VINITA SINGH

Assistant Teacher - Social Science

Classes- 9 th and 10th


PANKAJ KUMAR

Junior Assistant 




विद्यालय की विषय मान्यता 

HINDI

ENGLISH

SCIENCE

SOCIAL SCIENCE

MATHS

HOME SCIENCE

DRAWING

COMPUTER

QUICK LINKS